शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 14 अक्टूबर को भी उन्हें जमानत नहीं मिली बल्कि अब उन्हें छह दिन और जेल में काटने पड़ेंगे. आर्यन खान का कैदी नंबर भी सामने आ गया है और अब उनके मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी है.
आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी. इसी दिन आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा. जज वीवी पाटिल ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. आर्यन खान को अब जेल में ही रखा जाएगा और उनका कैदी नंबर होगा 956.