भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने स्टैटिसटिक्स और डाटा साइंस में नया पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. यह पाठ्यक्रम आईआईटी कानपुर के मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स विभाग के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे. पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होंगे. जिसके लिए JEE Advanced 2021 के माध्यम से एडमिशन होगा. गौरतलब है कि JEE Advanced 2021 के परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि संस्थान ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ‘इस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले छात्र अन्य पाठ्यक्रमों की तरह 4 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद एक और वर्ष पढ़ाई करके मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं.’ साथ ही संस्थान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कि इस डुएल डिग्री कार्यक्रम के लिए सीधे एडमिशन नहीं होगा.