रायबरेली: रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र व शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्य में देर रात रंजिश के चलते घायलों के रिश्तेदार से हो रही मारपीट में बचाने पहुंचे 2 युवकों पर दबंगों ने की फायरिंग एक के पैरों में लगे छर्रे तो दूसरे के सर पर दबंगों ने किया डंडे से किया वार गंभीर रूप से घायल दोनों युवक किसी तरह से जान बचाकर लड़खड़ाते हुए जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी पहुंचे जहां तैनात चिकित्सक डॉक्टर सलीम द्वारा इलाज के बाद भर्ती करवा दिया गया।
इससे पूर्व बीते 1 माह में शक्तिनगर, कल्लू का पुरवा घसियारी मंडी, व अन्य जगहों पर हो चुकी फायरिंग व मारपीट आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर ही बताये जाते है। इस घटना में डॉक्टर की माने तो फायरिंग किए गए छर्रे से 1 युवक घायल हुआ है।तो वहीं दूसरा किसी डंडे की मार से घायल हुआ है जिसमें एक की हालत नाजुक है । घायलों में मोहम्मद आरिफ पुत्र आफाक निवासी छोटा घोसियाना, दूसरे मोहम्मद रियाज उर्फ गोलू पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी छोटा घोसियाना घायल है जिनका प्राथमिक उपचार करके भर्ती करवा दिया गया हैl
एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही फायरिंग होने की बात स्पष्ट हो पाएगी इस घटना की सूचना पर पहुंची जिला अस्पताल चौकी की पुलिस व मिल एरिया थाने की पुलिस द्वारा घायलों से पूछताछ की गई वह घटनास्थल पर भी पहुंच कर जांच पड़ताल की गई वारदात को अंजाम देने वाले शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जाने-माने हिस्ट्रीशीटरों का नाम आ रहा है। फिलहाल पुलिस को घायलों की तरफ से दी गई तहरीर में नामांकित कराया गया है।
यही नहीं मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते एक माह में फायरिंग की वारदातों से दहशत का माहौल बना हुआ है तो कई जगहों पर जमकर मारपीट में घायलों का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज जारी है घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बताए जा रहे हैं लगातार हो रही घटनाओं से दबंगों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है इन घटनाओं से साफ प्रतीत होता है दबंगों में अब पुलिस का खौफ नहीं हैl