आईसीसी टी20 विश्व कप के आज के मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड ने अपना यह लक्ष्य 18.1 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत के कारण भारतीय टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो चुकी है।
आईसीसी टी20 विश्व कप के आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 125 रनों का मिला लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने सधी हुई गेंदबाजी के बाद सधी हुई बल्लेबाजी का मुशायरा कर टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल में आठ विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड टीम की इस जीत के कारण भारतीय टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया सोमवार को नामीबिया से होने वाला दूसरा मैच जीत भी लेती है तो उसके सिर्फ छह अंक होंगे।