खोया लेने आए निखिल की मौत के मामले में पुलिस ने दुकानदार को भेजा जेल
बबिता वर्मा
रायबरेली। गोवर्धन पूजा के दिन शिवगढ़ थाना क्षेत्र गुमावा पुलिस चौकी अंतर्गत लाही बॉर्डर मिठाई की दुकान पर खोया लेने आए ग्राहक निखिल तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकानदार को जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बहुता, कोतवाली हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी निवासी निखिल तिवारी जो कि लाही बॉर्डर स्थित मिठाई की दुकान पर खोवा लेने आया था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई थी। जहां पर मौजूद लोगों के मुताबिक मिठाई की दुकान में रखे टीनसेट में लगे लोहे की पाइप में विद्युत करंट आ रही थी जिसको पकड़ने से निखिल तिवारी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। शनिवार को मृतक के पिता हरिश्चंद्र ने मिठाई दुकानदार राजकुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे निखिल तिवारी की मौत का जिम्मेदार मानते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मृतक के पिता हरिश्चंद्र की तहरीर पर धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस आरोपी दुकानदार राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण का स्पष्ट नही हो पाया है। बिसरा को सुरक्षित रखा गया है आरोपी मिठाई दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।