विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से भेंट की और महामारी के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच गठजोड़ को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करने को लेकर चर्चा की । सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे जयशंकर ने कई प्रमुख मंत्रियों से भेंट की और भारत एवं सिंगापुर के बीच सामारिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया ।
जयशंकर ने ट्वीट किया, मुझसे मुलाकात करने के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री ली सीन लूंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मोदी और ली ने रोम में जी20 शिखर बैठक से इतर आमने सामने मुलाकात की थी। जयशंकर ने वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से भी मुलाकात की ।