तमिलनाडु: देश में आईफोन का निर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन कंपनी मे कुछ दिन पहले कंपनी के हॉस्टल में रहने वाले श्रमिकों के साथ फूड प्वाॅइजनिंग की घटना हो गयी थी उसके बाद से कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी में कांचीपुरम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉक्सकॉन कंपनी के प्लांट में पांच दिनों की छुट्टी घोषित की गई थी। हालांकि, फॉक्सकॉन और एपल ने मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
देश में एपल के उत्पाद बनाने कंपनी फॉक्सकॉन में तीन दिन तक कामकाज और ठप रहेगा। कंपनी के हॉस्टल में रहने वाले श्रमिकों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार बनने के बाद करीब 10 दिन से उत्पादन ठप है, जो बृहस्पतिवार से शुरू होने की उम्मीद है।
तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले रविवार तक काम बंद रखने की बात कही गई थी, जिसे तीन दिन और बढ़ा दिया गया है। हालांकि, कंपनी में काम करने वाले 17 हजार श्रमिकों में से महज 1,000 श्रमिक ही काम पर लौट रहे हैं।
इस बीच राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों के हॉस्टल का निरीक्षण किया गया और वहां पानी-बिजली, भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा हुई। निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने श्रमिकों को टीवी, लाइब्रेरी और इंडोर गेम्स जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।