महंगाई: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन यानी एटीएफ के दाम 2.75 फीसदी बढ़ाए गए हैं। जिससे अब हवाई जहाज से सफर करना महंगा हो सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 76,062.04 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। इससे पहले दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गई थी।
नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं। नवंबर मध्य में एटीएफ की कीमत 80,835.04 रुपए प्रति किलोलीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी। उसके बाद एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपए प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी। विमान ईंधन कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है।
कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 102.5 रुपए की कटौती की गई है। इन सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्टोरेंट द्वारा किया जाता है। यह एलपीजी कीमतों में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद पहली कटौती है। एक दिसंबर को कमर्शियल इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,734 रुपए से बढ़कर 2,101 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया था।