गोरखपुर: आगामी यूपी चुनाव को देखते हुए, चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैंl गोरखपुर में हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का काम कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न अधिकारियों के न्यायालय में संपन्न होगा, तो मतगणना दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में होगी। जिले की सभी विधानसभाओं के पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां भी विश्वविद्यालय से ही रवाना होंगी। ईवीएम भी वहीं रखे जाएंगे।
नामांकन के लिए चयनित किए गए स्थान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में नामांकन करेंगे। भाजपा की तरफ से उन्हें शहर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन एडीएम वित्त के ही कोर्ट में होंगे। इसी तरह डीएम के न्यायालय में खजनी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन होगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, चार फरवरी से नामांकन शुरू होगा। 11 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन है। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 को नाम वापसी और इसी दिन प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी हो जाएगा। जिले में तीन मार्च को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी।