गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित : देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
गंभीर कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है और जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे उन सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने को कहा है।
गौतम गंभीर ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया “कोरोना के हल्के लक्षण महसूस करने के बाद जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील करता हूं।”
गौतम गंभीर को कुछ समय पहले ही आईपीएल की नई टीम लखनऊ का मेंटर बनाया गया है। लखनऊ की टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी समूह के पास है। इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी भी चुन लिए हैं। लोकेश राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में लिया गया है।