एअर इंडिया सीईओ: सरकार से एअर इंडिया का अधिग्रहण करने वाले टाटा समूह ने हाल ही में तुर्की के नागरिक आयसी की नियुक्ति की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय एअर इंडिया के नवनियुक्त सीईओ और एमडी इल्कर आयसी की पृष्ठभूमि की ‘बारीकी’ से जांच करेगा। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों का कहना है कि जब भी किसी भारतीय कंपनी में अहम पदों पर विदेशी नागरिक की नियुक्ति की जाती है तो गृहमंत्रालय उन सभी की ‘बारीकी’ से जांच करता है। यह प्रक्रिया नवनियुक्त सीईओ और एमडी पर भी लागू होगी।
उनका कहना है कि गृहमंत्रालय को अभी न तो आयसी की ओर से और न ही टाटा समूह या नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर सुरक्षा मंजूरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
तुर्की के नागरिक होने के चलते आयसी की पृष्ठभूमि की जांच के लिए गृहमंत्रालय रॉ की मदद ले सकता है। तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेशेप तैयप एर्दोआन जब 1994-1998 में इस्तांबुल के मेयर थे तो आयसी उनके सलाहकार थे। एर्दोआन अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। आयसी 2015 से 2022 तक तुर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन भी रहे।