यूपी चुनाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण का मतदान कल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। विधान सभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान में बुधवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना अपना वोट नही डाल सके। उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था। वोट न दाल पाने का दर्द उनमें नजर आया।
वो बोले, जब सरकार सरकार वोट देने का मौका नही दे रही है तो दुख किस बात का है। जब 50 से 100 वोट ऐसे ही डलवा दिए जाते है तो एक वोट की क्या कीमत है। मुनव्वर राना ने कहा कि मैं हमेशा से लखनऊ के कैंट विधानसभा के लालकुआं के शशि भूषण स्कूल के पोलिंग बूथ वोट डालता आ रहा हूं। मेरी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में है। पिछले चुनाव में मेरा भी नाम वोटर लिस्ट में था।
मुनव्वर राना ने कहा कि इस बार मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, इसलिए वोट डालने नहीं जा पाया। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज चल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं किसी पर इल्जाम नही लगाऊंगा की मेरा वोट जानबूझकर काट दिया लेकिन ये बड़ी लापरवाही और बदइंतजामी है।
उन्होंने तंज करते हुए कहा कि हम जैसी चिड़ियों की आवाज कौन सुनने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक शेर हैं, वो लगातार दहाड़ रहे हैं। मैं तो कबूतर की तरह हूं, मेरी कौन सुनेगा। राना ने कहा कि दस मार्च के बाद सब बदल जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा धर्म के आधार चुनाव करवा रही है।