पीलीभीत: साबइर ठग लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। ठगी के तरीके बदल-बदलकर एकाउंट पर डाका डाल रहे हैं। ऐसे ही पीलीभीत मे भाजपा के फेसबुक पेज को किसी ने हैक कर अश्लील फोटो वायरल कर दिया। भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के जिला प्रमुख अभिमन्यु गंगवार ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह भाजपा पीलीभीत टीआर के नाम पर फेसबुक आईडी के एडमिन है।
जिसे किसी ने हैक कर लिया। आईडी हैक करने के बाद एडमिन को रिमूव कर दिया है। इसके बाद देर रात आपत्तिजनक फोटो वायरल किया था। पत्र में मामले की जांच कराने और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायती पत्र की प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी गई है। इसके अलावा लखनऊ में डीजीपी और बरेली में आईजी को भी भेजी गई है।