Bollywood

KGF Chapter 2: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ को भी धो डाला, रिलीज से पहले ‘केजीएफ 2’ ने बनाया नया रिकार्ड

KGF Chapter 2: यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फाइनली इस वीक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने आग लगा दी गई है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि यह फिल्म इतिहास रच सकती है और ओपनिंग डे पर ही ऑल टाइम रेकॉर्ड रच सकती है।फिल्म ‘केजीएफ 2’ 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म को गुरुवार को कई हॉलिडे एकसाथ होने का फायदा भी मिलने वाला है जिसमें अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती और वैसाखी शामिल है।

कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ की तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी दर्शकों के बीच भी इतनी जबर्दस्त मांग है कि इसे रिलीज करने के लिए स्क्रीन्स लगातार बढ़ाने पड़ रहे हैं। इसकी रिलीज में अब कुछ ही घंटे का समय शेष है और अब तक हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात करें तो अब तक फिल्म ‘वॉर’ ने एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 32 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का नंबर एडवांस बुकिंग में इस फिल्म के बाद है। सारी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो 37 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम रहा और जिसे फिल्म ‘आरआरआर’ ने बीते महीने ही 58.73 करोड़ रुपये की कमाई करके ध्वस्त किया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग इस आंकड़े को भी पार कर गई है।

फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म ने सिर्फ सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग में ही नया रिकॉर्ड नहीं बनाया है बल्कि रिलीज से पहले फिल्म ने कुछ और रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। टिकटों की इतनी भारी संख्या में एडवांस बिक्री को देखते हुए फिल्म ‘केजीएफ 2’ दिखाने वाले स्क्रीन्स लगातार बढ़ रहे हैं।

Most Popular

To Top