कर्नाटक में पत्थरबाजी: कर्नाटक में हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन से अराजक तत्वों द्वारा पथराव की घटना सामने आई है l एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए l घटना के बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है l जांच चल रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है l
पुलिस कमिश्ननर लाभूराम ने बताया कि, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि, अब स्थिति नियंत्रण में है। सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात अचानक भारी भीड़ पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को नियंत्रित किया।