सैन्य सम्मेलन: इस बार आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजन 18 से 22 अप्रैल तक रक्षा मंत्रालय की ओर से दिल्ली में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह अप्रैल व अक्तूबर में आयोजित होने वाला द्विवार्षिक शीर्ष स्तरीय सैन्य सम्मेलन है, जहां वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच उपलब्ध होता है, जो भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में मदद करता है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित पहलुओं पर चर्चा, वोकल फॉर लोकल से सैन्य आधुनिकीकरण व नई तकनीकों को शामिल करने पर भी चर्चा होगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, इस बार की कॉन्फ्रेंस में रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कमांडर कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना का वरिष्ठ नेतृत्व सीमाओं के साथ परिचालन स्थिति की समीक्षा करेगा और खतरों का आकलन करेगा। इस दौरान सैन्य क्षमता, परिचालन तैयारियों खतरों का आकलन की भी समीक्षा की जाएगी।