देश में कोरोना: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। भारत में कोविड-19 के मामलों में कभी तेजी से गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कल की तुलना में आज वृद्धि देखी गई है।
संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई जो कि देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, 1,985 लोग डिस्चार्ज भी हुए।
देश में सक्रिय मरीज की संख्या की बात करें तो यह 11, 542 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,21,965 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,10,773 लोग स्वस्थ भी हुए। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं।
कुल मामले: 4,30,44,280
सक्रिय मामले: 11,542
कुल रिकवरी: 4,25,10,773
कुल मौतें: 5,21,965
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,54,94,355