दिल्ली में कोरोना : दिल्ली में कोरोना के मामले जिस स्पीड से फिर बढ़ने लगे हैं, सरकार के साथ-साथ लोग भी चिंतित हो गए हैंl पिछले तीन दिनों में तो कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों का दौर फिर वापस आ सकता है l
संक्रमण दर में लगातार इजाफा देखते हुए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक होनी है। मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक होगी और कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार व कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समीक्षा बैठक में इस बात की चर्चा हो सकती है कि मास्क को अनिवार्य उपयोग में लाया जाए या नहीं। भीड़ वाले इलाकों में मास्क नहीं पहनने वालों पर कितने का चालान तय किया जाए। इसके साथ ही स्कूल में मास्क का उपयोग व ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण के हाइब्रिड मोड पर चर्चा होगी। साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा होगी।
संभव है कि बैठक में अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के सख्त कार्यान्वयन लागू करने का आदेश जारी किया जाए। इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने की पहल हो सकती है। समीक्षा बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे बच्चों की संख्या बढ़ने पर क्या एहतियात बरता जाए। गर्मी की छुट्टी होने तक स्कूलों को खोला जाए या इसके पहले पाबंदी लगाई जाए। हालांकि अभी दिल्ली में तुरंत कोई परिवहन और आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना नजर नहीं आ रही है।