मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। दरअसल, निर्दलीय विधायक रवि राणा व उनकी सांसद पत्नी नवनीत कौर राणा ने मुंबई में ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
महाराष्ट्र व खासकर मुंबई में गरमाते हनुमान चालीसा विवाद प्रदर्शन मे शिवसेना के समर्थकों के साथ 80 साल की चंद्रभाग शिंदे भी मौजूद थीं। वह फिल्म ‘पुष्पा’ के नायक की स्टाइल में ‘झुकेगा नहीं’ की नकल कर रही थीं। इसलिए उसकी ओर सबका ध्यान गया था।
महाराष्ट्र के इस हनुमान चालीसा विवाद के बीच रविवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे ने 80 साल की एक शिवसेना समर्थक के घर जाकर उनसे मुलाकात की। सीएम ठाकरे ने बुजुर्ग शिवसेना कार्यकर्ता यह भेंट तब की, जब पीएम नरेंद्र मोदी को मुंबई में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से नवाजा जा रहा था।