AAP: इन दिनों केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के निजी सचिव रहे और मध्य प्रदेश बसपा मध्यप्रदेश के प्रभारी पूरन सिंह अहिरवार अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, इसके अलावा कांशीराम के भतीजे बलविंदर सिंह ने भी आप की सदस्यता ली।
आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर पूरन सिंह ने कहा कि आज देश में कोई बाबा साहब के मिशन को लेकर चल रहा है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है। हमारा जो मिशन है उस पर आम आदमी पार्टी काम कर रही है। इसलिए उन्होंने आप के साथ जुड़कर उस मिशन को पूरा करने फैसला किया है।जबकि संजय सिंह ने कहा कि देश को संविधान देने का काम बाबा साहब डा. अंबेडकर ने किया है, वहीं उस संविधान में दिए गए अधिकारों को राजनीतिक शक्ति के तौर पर जमीन पर उतारने का काम कांशीराम ने किया।
राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान इलाके के कई कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उपचुनाव में आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कांग्रेस नेता प्रदीप कौशिक, जितेंद्र चौधरी और जनक कौशिक को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।