महराजगंज
सिंदुरिया।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बच्चों को स्थानीय पुलिस ने सिसवा रोड स्थित हरिहरपुर भठ्ठे के पास रोते हुए पाया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों की पहचान करना शुरू करा दी। कुछ ही द्वारा गुमशुदा बच्चों के परिजनों की तलाश शुरू की गई। गुमशुदा बच्चों की मां प्रियंका पत्नी उमाशंकर निवासी नन्दलाल छपरा थाना जटहा जनपद कुशीनगर ने बताया कि ने बताया ने बताया कि मैं सिंदुरिया क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में आयी थी।
आज अपने घर जा रही थी कि बच्चे चौराहे से बहक चलें गये। जिसे सिंदुरिया पुलिस ने बच्चों को सकुशल हमारे दोनों बच्चों को प्रियांशु गुप्ता व अभय गुप्ता को सकुशल मुझे सौंप दिया। सिंदुरिया थानाध्यक्ष की तत्परता से हमारे बच्चे हमें मिल गये और किसी अप्रिय घटना से बच्चे बच गए।