National

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या, व्यवस्थाएं हुई दुरुस्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे। जिसके लिए उत्तर रेलवे ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। तो वही अयोध्या स्टेशन की व्यवस्थाओं को भी बदले जाने पर मंथन तेज कर दिया गया है। बता दें की उत्तर रेलवे रीजनल मैनेजर आशुतोष गंगल सुबह 8:00 बजे स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। इस दौरान महामहिम के अयोध्या पहुंचने के साथ स्टेशन के बाहर जाने वाले मार्ग को भी निर्धारित किया गया।

इसके साथ ही लखनऊ रेलेवे मंडल के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और 29 अगस्त को अयोध्या आने वाले ट्रेनों के ट्रैफिक में बदलाव किए जाने को लेकर भी मंथन किया गया। तो वहीं बैठक में मौजूद अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा व सुरक्षा अधिकारी आईजी रेंज संजीव गुप्ता के साथ सुरक्षा संबंधी एतियात बरतने को लेकर जानकारियों का आदान प्रदान किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top