सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली :– रायबरेली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम इस समय कच्ची शराब बनाने वालों पर अपना शिकंजा कसती नज़र आ रही जगह जगह छापेमारी कर कच्ची शराब और लहन को भी नष्ट किया जा रहा है और वही ऐसा ही ताजा मामला रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कलुवाखेड़ा में खीरों पुलिस ने जब कच्ची शराब के अड्डो पर छापा मारा तो वहाँ शराब बनाने वाले भाग निकले लेकिन एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया वही खीरो पुलिस ने लगभग डेढ़ कुन्तल लहन नष्ट किया साथ ही लगभग 50 लीटर शराब भी बरामद की और शराब बनाने वाली भठ्ठियों को भी नष्ट किया बरामद की गईl
कच्ची शराब अपमिश्रित थी और उपनिरीक्षक संजय पाठक ने मय पुलिस बल के की थी छापेमारी वही प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि कलुवाखेड़ा निवासिनी सुखदेई पत्नी रामधनी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
