बॉलीवुड के प्रतिभाशाली और चार्मिंग अभिनेता कार्तिक आर्यन जोकि आजकल अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं । वे प्रतिष्ठित फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं।फिल्मफेयर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। उन्होंने अभिनेता की कवर पेज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि धमाके के साथ वापसी।
कार्तिक ने अपने सिर पर ताज रखने की तैयारी कर ली हैं और इसी के साथ अपनी फिल्मों की सफलता को सतत रखा हैं। हम अभिनेता और अपने कवर स्टार कार्तिक को अपने नए संस्करण में सेलिब्रेट करते हैं। इस कवर शूट के लिए उन्हें प्रियंका और काजिम द्वारा स्टाईल किया गया है। हेयर को मिलन केपचकी द्वारा ड्रेस किया गया है और मेकअप विक्की सलवी द्वारा किया गया है।फोटोग्राफी अर्जुन मार्क द्वारा की गई है।