सीआईएसएफ को टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन से माफी मांगनी पड़ी है. अभिनेत्री ने वीडियो पोस्‍ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए बताया था कि एयरपोर्ट पर उनसे जांच के दौरान आर्टिफिश‍ल लिंब निकलवाया जाता है. सुधा चंद्रन ने पीएम से इस व्‍यवस्‍था को बदलने और इसे आसान बनाने की गुहार लगाई.

अभिनेत्री ने इसके लिए वरिष्‍ठ नागरिकों की तरह दिव्‍यांग के लिए भी कार्ड बनाए जाने की वकालत की. सुधा चंद्रन साल 1981 में एक सड़क हादसे का श‍िकार हो गई थीं. इसके बाद उनके दाहिने पैर में गैंग्रीन बनने लगा था. महज 16 साल की उम्र में तब डॉक्‍टर्स को सुधा का पैर काटना पड़ा था. हालांकि, सुधा चंद्रन ने इन सभी बाधाओं के बावजूद एक बेहतरीन ऐक्‍ट्रेस और डांसर के रूप में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *