अमेरिका: केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व अमेरिकी सांसद स्टीव डाइन्स की उपस्थिति मे भारत और अमेरिका के बीच दलहन के व्यापार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान स्टीव डाइन्स ने पीयूष गोयल से दलहन के व्यापार में आ रहीं शुल्क बाधाओं को हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन दरों के कारण अमेरिका के मोंटाना राज्य में किसानों को बहुत अधिक नुकसान पहुंच रहा है।
दरअसल, स्टीव मोंटाना राज्य से ही सांसद हैं और यह राज्य अमेरिका का प्रमुख दाल उत्पादक राज्य है। उन्होंने कहा कि भारत दलहन फसलों का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। इसलिए मोंटाना के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है।
अमेरिकी सांसद ने कहा कि दलहन फसलों के व्यापार के लिए भारत और अमेरिका के बीच खुला व्यापार होना चाहिए और इसके लिए मोंटाना इस महीने के अंत तक होने वाली बैठक में ऐसी नीतियों को पेश करेगा जो किसानों को भारत में खुला बाजार उपलब्ध कराएंगी। महीने के अंत में होने वाले यूएस-इंडिया ट्रेड पॉलिसी फोरम से पहले भारत का दौरा करते हुए डाइन्स ने मोंटाना फार्म ब्यूरो फेडरेशन, मोंटाना ग्रेन ग्रोवर्स एसोसिएशन की ओर से टैरिफ हटाने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के कुछ प्रमुख दाल आयातकों से भी मुलाकात की।