विधानसभा चुनाव मिशन-2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है एक के बाद एक रैलियां हो रही हैं, इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
इन दोनों राज्यों में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान पीएम दोनों राज्यों के सांसदों को चुनाव के संदर्भ में कुछ खास हिदायत देंगे। सत्र के दौरान पीएम गोवा और पंजाब के सांसदों के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।