बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव और उनकी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड पत्रलेखा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। दोनों आज यानी 14 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में काफी सीक्रेट तरीके से अपने खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी की अन्य रस्मों की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में राजकुमार और पत्रलेखा के इंगेजमेंट का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर राजकुमार और पत्रलेखा के इंगेजमेंट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें राजकुमार राव घुटनों पर बैठकर अपनी लेडीलव पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। वह अपनी जेब से अंगूठी निकालकर पत्रलेखा से पूछते हैं कि, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इस पर पत्रलेखा ‘हां’ में जवाब देते हुए कहती हैं कि, “हां राजकुमार राव मैं तुमसे शादी करूंगी।” इसके बाद वो भी घुटनों पर बैठ गईं और फिर दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं।