महराजगंज दिनांक-04.09.2021
मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक- 11.09.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिये उसके व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक-04.09.2021 को रैली का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री जय प्रकश तिवारी द्वारा फीता काटकर तथा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित हुये जिसमें अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत, श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री हरिनाथ पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री महेश कुमार कुशवाहा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0, श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री काशीनाथ, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री नीरज कुमार बक्शी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पोक्सो, श्री राजेश परासर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती रेखा सिंह, अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय, प्रथम, श्री छांगुर राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, श्री कमलेश्वर पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री प्राग दत्त शुक्ला, सिविल जज, सी0डि0, त्वरित न्यायालय, श्री बलवन्त कुमार भारती, सिविल जज, जू0डि0, शरजिल खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सौरभ पाण्डेय, अपर सिविल जज, जू0डि0, सुश्री ईशा अग्रवाल, अपर सिविल जज, जू0डि0, श्री देवेश त्रिपाठी, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, प्रथम, श्री प्रभात कुमार सिंह, सिविल जज, जू0डि0, त्वरित न्यायालय, द्वितीय, सुश्री श्वेता सोनी उपस्थित हुये। उक्त रैली में काफी संख्या में अधिवक्तागण, कर्मचारीगण व पी0एल0वी0 द्वारा पूरे शहर में बाईक रैली निकालकर दिनांक-11.09.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया तथा रैली में आम जन-मानस को यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने वादों का निस्तारण जरूर करायें और उक्त आयोजन का भरपूर लाभ उठावें।
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
महराजगंज।