आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स निराशाजनक शुरुआत हुई है। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर शून्य पर आउट हो गए। एनरिच नॉर्टजे ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स की निराशाजनक शुरुआत हुई है। पहले ओलर की तीसरी गेंद पर एमरिच नॉर्टजे ने डेविड वार्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नॉर्टजे ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में वार्नर शून्य पर आउट हुए।