इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. बुधवार को ब्रेंट क्रूड का दाम 3.91 फीसदी टूटकर 70.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. हालांकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.44 फीसदी चढ़कर 67.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया. कच्चे तेल के दाम में गिरावट से देश में पेट्रोल और डीजल के भाव घट सकते हैं.
तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं. देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह लगातार 27वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
