सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में दीपावली के त्यौहार पर घर से खोया लेने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुट गई है। क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अंतर्गत लाही बॉर्डर स्थित राजकुमार अंकल केक मिठाई की दुकान पर खोया लेने गए 18 वर्षीय युवक निखिल तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बहुता कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी निवासी निखिल तिवारी लाही बॉर्डर स्थित राजकुमार अंकल केक मिठाई की दुकान पर घर से करीब 4 बजे मिठाई बनाने को लेकर खोया लेने आया था शाम करीब 6:30 बजे लाही बॉर्डर स्थित राजकुमार की दुकान पर निखिल तिवारी अपने दोस्त के साथ पहुंचा। बताते हैं कि उसके दोस्त ने बताया कि दुकान के टीन सेट में लगे लोहे की पाइप में करंट आ रही थी । उसके दोस्त ने चप्पल पहनकर छुआ तो कोई करंट नहीं थी,वहीं निखिल तिवारी ने जैसे ही बिना चप्पल के लोहे की पाइप को पकड़ा वैसे ही व करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा किसी ने चौकी पुलिस को सूचना दी मौके पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव व आस-पास के लोग निखिल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने निखिल के भाई विमलेश तिवारी को सूचना दी रात करीब 8 बजे मृतक निखिल का भाई विमलेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचा विमलेश से जब जानकारी ली गई तो विमलेश ने बताया कि खोया लेने के लिए मेरा भाई घर से निकला था कैसे इसकी मौत हुई इसकी जानकारी नहीं है। इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। मृतक के शरीर पर चिपकने व चोट का निशान न होने से पुलिस और डॉक्टर यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि इस युवक की मौत कैसे हुई है बिजली के करंट लगने से युवक की मौत बताई जा रही है लेकिन कहीं पर निशान नहीं दिख रहे हैं। गुमावा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव का कहना है कि मिठाई की दुकान पर खोया लेने गया था टीन सेट में लगी लोहे की पाइप में बिजली की करंट उतर रही थी,जिसकी चपेट में आने से निखिल तिवारी की मौत हुई है।
शिवगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज का कहना है कि अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।