मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है। प्रदेश में 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 17 फरवरी से शुरु होंगे। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं क्लास 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके स्कूल में 12 फरवरी से 25 मार्च के बीच और प्राइवेट छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के बीच होगी।
10वीं बोर्ड के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगे। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी।