उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे का उपहार मिलने वाला है क्योंकि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरण संबंधित मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
गौरतलब है कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की 2006 की अधिसूचना के तहत आने वाली परियोजनाओं को काम शुरू करने से पहले पर्यावरणीय मंजूरी लेना आवश्यक होता है। इस क्रम में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए शनिवार, 20 नवंबर को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अथॉरिटी के सचिव द्वारा पर्यावरण मंजूरी जारी कर दी गई है।
