गुजरात: इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी के तहत सोमवार को यानी आज आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात का दौरा करेंगे। वह यहां गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट में वेरावल में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद केजरीवाल राजकोट के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। गुजरात आप के महासचिव मनोज सोरथिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक सौराष्ट्र क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में वह एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल दोपहर एक बजे पोरबंदर हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वहां से वह वेरावल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे वह यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद केजरीवाल राजकोट जाएंगे, जहां वह एक मंदिर की महाआरती में हिस्सा लेंगे। बता दें, एक सप्ताह में केजरीवाल का राजकोट का यह दूसरा दौरा है। वहीं एक महीने के अंदर वे चुनावी राज्य गुजरात में चौथी बार पहुंचे हैं।