डीएपी की कमी: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की अनाज मंडी समिति में सहकारी समिति में खाद आने की सूचना पर शनिवार को पहुंचे किसानों को वहां ताला लटकता मिला। खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर जमा लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
किसानों ने बताया कि रात में ही समिति में दो ट्रक डीएपी आई है। खाद आने की सूचना पर सुबह ही क्षेत्र के लोग समिति पर आ डटे। सुबह छह बजे पहुंचे किसान दो घंटे तक सचिव के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए। समिति पर ताला लटकता देख किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।
वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छुट्टी का दिन होने के कारण खाद का वितरण नहीं होना बताकर लोगों को शांत कराया। बताया कि सोमवार से खाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद किसान शांत हुए। मौके पर अर्जुन सिंह छौंकर, महेंद्र सिंह, लाखन सिंह, गोविंद सिंह, पंकज,अनिल, वासुदेव, डालचंद आदि मौजूद रहे।
