केदारनाथ में पीएम मोदी: आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक सुबह 7.55 बजे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंच गए हैं। एमआई हेलीकॉप्टर से सुबह 7.55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे।
इस कार्यकाल में पीएम मोदी का केदारनाथ का पांचवां दौरा है। वह यहां बाबा का जलाभिषेक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में बाबा की विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया।
प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समेत करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
