मुंबई इंडियंस का सामना आज कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है. मुंबई पांच बार की चैंपियन है. कोलकाता भी दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत अहम है क्योंकि टॉप-4 टीमों की लड़ाई धीरे-धीरे और कड़ी होती जा रही है. मुंबई फिलहाल चौथे स्थान पर बरकार है लेकिन अगर आज कोलकाता जीत जाती है तो इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम उनकी जगह ले लेगी.
बता दें कि अगर कोलकाता आज जीत जाती है तो उसके पास नौ मैचों के बाद मुंबई के बराबर आठ अंक हो जाएंगे. बेहतर नेटरनरेट के आधार पर कोलकाता मुंबई से ऊपर आ जाएगी. कोलकाता ने अपने पिछले मैच में बैंगलोर पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है.