देशभर में किसानों के आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है. इस संबध में आज मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अब यह कानून संसद में रद्द करने के लिए पेश किया जाएगा. इसके बाद दोनों सदनों से पास कराकर राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार की ओर से कानून वापस लेने कै फैसले को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अब यह बिल संसद में पेश किया जाएगा.
