न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों को सुपर 12 राउंड के अपने पहले मुकाबलों में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं। अनफिट सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में टिम सेफर्ट की जगह एडम मिल्ने को मौका मिला है। इस मुकाबले में डेवोन कॉनवे विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।
