त्योहार के सीजन में सोने के दाम न बढ़ें ऐसा होना संभव नहीं है. एक बार फिर सोने के भाव बढ़ गए हैं. दीवाली तक गोल्ड के रेट आसमान छू सकते हैं, जो लोग कोई जेवर आदि बनवाना चाहते हैं, वह अभी बनवा कर रख सकते हैं. मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम में स्थिरता के बाद उछाल आया है. आज राजधानी भोपाल में 24 कैरैट गोल्ड 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जो कल की अपेक्षा ज्यादा है. बता दें कि बीते तीन दिनों में यहां सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं आया था. लेकिन आज सोना पूरे 270 रुपये महंगा हुआ है.
