देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में आज एक बार फिर वृद्धि दर्ज हुई है। आज सुबह जारी नए रेट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.49 प्रति लीटर पर जा पहुंची है। इसी प्रकार देश के विभिन्न हिस्सों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। बता दें कि विगत कुछ दिनों में आयातित पेट्रोलियम की कीमतों में बहुत ही इजाफा हुआ है, इसका परिणाम घरेलू पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के रूप में दिख रहा है।
बता दें कि आज शनिवार 16 अक्टूबर को जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 105.49 रुपए प्रति लीटर और 94.22 रुपए प्रति लीटर है। ज्ञात हो कि आज जारी रेट में दिल्ली में डीजल और पेट्रोल दोनों के मूल्य में 35 पैसे/प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बता दें कि कल तक दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 105.14 रुपए और डीजल का मूल्य 93.87 रुपए प्रति लीटर था।
