उत्तर प्रदेश पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
हालांकि पुलिस की जांच में तबरेज राणा पर फायरिंग की कहानी फर्जी पाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कई लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी, इसी कड़ी में रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से तबरेज की गिरफ्तारी की है.
