Video: कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल की ऐसी किस्मत बदली कि वह मशहूर हस्ती बन गईं। रानू की आवाज के लोग फैंन हो गए और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती गई। रानू मंडल अचानक ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में सेंसेशन बन गईं।
मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया था। फिल्म का गाना ‘तेरी-मेरी कहानी’ काफी हिट हुआ था। इसके बाद एक फैन द्वारा सेल्फी मांगने पर गुस्सा करने के चलते वो काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं। लेकिन है ना कामयाबी कब किसी के हाथ से निकल जाए कहा नहीं जा सकता। एक प्यार का नगमा है गाकर फेमस हुईं रानू मंडल की जिंदगी में दोबारा अंधेरा छा गया। पिछले कई महीनों से वो कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को नहीं पता।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रानू श्रीलंकाई गाना ‘Manike Mange Hite’ गाते हुए दिखाई दे रही हैं। हमेशा साड़ी में नजर आने वाली रानू इस बार लाल रंग की टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं।
देखें👇 ये वीडियो…