सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अब सुकून मिलने की उम्मीद है। रिया काफी लंबे समय से सुशांत मामले में उलझी हुई है। इस दौरान वे एनसीबी ड्रग्स मामले में जेल भी जा चुकी हैं। इस मामले में उनके सारे अकाउंट, गैजेट्स और एकाउंट फ्रीज कर लिए गए थे। कोर्ट में चल रहे केस की वजह से इन सब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया कई महीनों तक शक के घेरे में रही। ऐसे में अब इसके विरूद्ध में रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट से अपील की थी कि उनका सामान उन्हें वापस लौटा दिया जाए। जिसके चलते अब रिया को स्पेशल कोर्ट की तरफ से बहुत बड़ी राहत मिली है। रिया को उनके बैंक अकाउंट्स को एक्सेस करने की इजाजत दे दी गई है। और तो और रिया को उनके गैजेट्स भी वापस करने की भी इजाजत दे दी है।