सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम हफ्ते भर में दूसरी बार डाउन हो गया। देर रात 12 बजे के बाद एक तकरीबन एक घंटे के लिए प्रभावित रहा। सर्विस डाउन होने की वजह से इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान यूजर्स इंस्टाग्राम में उनकी फीड अपडेट नहीं हो रही थी। इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद ट्विटर पर #instagramdownagain का हैशटैग भी चला।
हालांकि कुछ देर बाद ही इंस्टाग्राम फिर से सामान्य तौर पर चलने लगा और यूजर्स ने राहत की सांस ली। फेसबुक ने बयान जारी कर कहा कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और प्रोडक्टस इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है। हम जल्द से जल्द चीजों को सामान्य कर रहे हैं।
