बबिता वर्मा
रायबरेली। नसीराबाद में अज्ञात कारणों से पांच किसानो का आशियाना जलकर राख हो गया ।इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारो के तन पर कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा है। अग्निकांड में 10 हजार की नगदी सहित अनाज भूसा चारपाई बर्तन छप्पर व अन्य गृहस्ती का सामान जल कर राख हो गया । इस अग्निकांड में करीब दस लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है ।शनिवार की दोपहर करीब दस बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गिर्रा का पुरवा मजरे बिरनांवा में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिससे किसान राजा राम पुत्र संन्तू ,राम खेलवान पुत्र बुदधू ,सुख राज पुत्र बुद्धू रम दयाल पुत्र राम खेलवान व कप्तान पुत्र राम खेलवान के आशियाने जलकर राख हो गया। आग लगते ही गांव में हड़कंप मच गया ।जिस वक्त आग लगी सभी किसान खेत मे कटाई कर रहे थे ।मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई , ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए अग्निकांड की सूचना पर करीब एक घंटे बाद फायर स्टेशन की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने और विकराल रूप ले लिया । फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया ।इस भीषण अग्निकांड में किसानो का सब कुछ बर्बाद हो गया और पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है सूचना एस डी एम सलोन शिखा शखवार तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपाल ब्रदी नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और लिखापडी कर शासन से आर्थिक मदद का भरोसा दिया।
