आज दिनांक 23/09/2021 को मिशन शक्ति फेज 0.3 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग महराजगंज द्वारा राजकिय इंटरमीडिएट कालेज फरेन्दा महराजगंज में “स्वालंबन कैम्प” का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य,नर्सिंग आफिसर प्रतिभा सिंह ,वन स्टाप सेंटर,व विद्यालय के सभी सहायक अध्यापक व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम में नर्सिंग आफिसर प्रतिभा सिंह द्वारा विद्यालय के छात्राओं को स्वालंबन कैम्प के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, बृद्धा पेंशन योजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर आवेदन प्रकिया व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में पंपलेट पोस्टर वितरण करके जानकारी दी गयी। और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में बताया गया! अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
