यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। चुनाव प्रचार जारी है, भाजपा ने घर घर जाकर जनसंपर्क करने का अभियान चलाया है। भाजपा की जिला और महानगर कमेटी को चुनावी प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर आ रहे हैं।
वह रेती रोड स्थित पार्टी कार्यालय में संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्हें बूथ मैनेजमेंट सिखाने के बाद गांधी भवन में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात कर चुनावी माहौल को परखेंगे।
इस बीच कटिया टोला में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्यक्रम भी है। जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर हेलिकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। तकरीबन तीन बजे वह वापस चले जाएंगे।