सुल्तानपुर: चार दिवसीय जिले के दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चौपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर सरकार का आभार जताते हुए रसोई गैस के दाम भी कम किए जाने की मांग की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। गैस जैसी उन सारी चीजों के दाम भी कम होने चाहिए, जो बहुत बढ़ गए हैं।
इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली बाजार में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से जीत नहीं मिलने पर मलाल जताया, कहा कि इस बार हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें। अपने दौरे में हर जगह सदस्य बनाऊंगी। उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट किया कि वे पैसा लेने, ठेकेदारी करने नहीं बल्कि एक ही लक्ष्य पार्टी की जीत को लेकर सुल्तानपुर आई हैं।
